/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/rfrvvv-2025-07-31-14-10-09.jpg)
गांव फौलादपुर में चल रहे धरने का आज समापन Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता गांव फौलादपुर में चल रहे धरने का आज समापन हो गया। धरने के संयोजक अजय यादव ने भारत सरकार को अमेरिका के दबाव में न झुकने के लिए बधाई दी और कहा कि यह फैसला देश के किसानों और स्वाभिमान की रक्षा के लिए जरूरी था।
धरने में मौजूद ग्रामीणों की अपील अमेरिका के किसी भी तरह के अनुचित दबाव के आगे न झुके
अजय यादव ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा उनकी दादागीरी और तानाशाही मानसिकता का प्रमाण है। ट्रम्प भारत पर दबाव बनाकर अपना मांसाहारी दूध, डेयरी और कृषि उत्पाद भारत में थोपना चाहते थे, जिससे भारतीय किसानों का भविष्य खतरे में पड़ सकता था। धरने में मौजूद ग्रामीणों ने भारत सरकार से अपील की कि वह आगे भी अमेरिका के किसी भी तरह के अनुचित दबाव के आगे न झुके। अजय यादव ने कहा कि भारत ने तय समयसीमा तक अपने रुख पर अडिग रहकर दुनिया को दिखा दिया है कि वह अपने फैसलों में स्वतंत्र और दृढ़ है।
अमेरिका की धमकी और भारत की प्रतिक्रिया
उल्लेखनीय है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। भारत ने घरेलू हितों को प्राथमिकता देते हुए अमेरिका की कुछ मांगों को मानने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर ट्रम्प ने 1 अगस्त से भारत के कुछ उत्पादों पर 25% आयात शुल्क लगाने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अमेरिका ने भारत पर व्यापारिक जुर्माना भी लगाने की बात कही है।
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत हमारा मित्र है, लेकिन उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं और उन्होंने अपने यहां गैर-मौद्रिक व्यापारिक अड़चनें बना रखी हैं।" अमेरिका के इन आरोपों के बीच अगले महीने एक बार फिर अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल भारत आकर बातचीत करेगा। धरने के समापन अवसर पर ग्रामीणों ने सरकार के रुख की सराहना करते हुए नारेबाजी की और कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए ऐसे दबावों का डटकर विरोध करना होगा।
यह भी पढ़ें:करणी सेना नेता योगेंद्र सिंह राणा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी के नाम पर ली थी रकम
यह भी पढ़ें:गर्भपात की दवा खाने से ट्रेनी महिला सिपाही की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:नेपाल से गुड़गांव जा रहे कार सवार लोगों की ट्रेक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई
यह भी पढ़ें:बिलारी में सुबह-सुबह सनसनी, अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप