/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/t1-2025-09-07-11-14-39.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2024 को मोहम्मद समीर निवासी लाल मस्जिद थाना सदर कोतवाली से हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति समीर, ससुर सलीम, सास रिजवाना, देवर साकिब और रहमान, ननद निदा, अनम, मुस्कान और चचेरे ससुर नईम उसे कम दहेज के ताने देते थे और प्रताड़ित करते थे।
पति ने गोलियां खिलाकर कराया गर्भपात
पीड़िता का आरोप है कि चचेरे ससुर नईम ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की। जब उसने इसकी शिकायत की, तो महिला थाने में दबाव डालकर उससे जबरन समझौता कराया गया। इसके बाद भी देवर साकिब और रहमान ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि जब वह तीन महीने की गर्भवती थी, तो पति समीर ने गर्भपात की गोलियां दे दीं, जिससे उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि ससुराल वाले उससे पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये न देने पर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया और कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से कर इंसाफ की गुहार लगाई। एसएसपी सतपाल अंतिल ने थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार को एफआईआर के आदेश दिए। कोतवाली पुलिस ने पति समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग; पूरे दिन हुई झड़प
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में कारपेंटर की पीट - पीट कर हत्या
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले; MDA पर भी सवाल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पिता की दरिंदगी: 10 साल की मासूम बेटी से रेप, 2 बार पहले भी कर चुका था घिनौना अपराध