/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/1004888415-2025-08-17-15-19-47.jpg)
मुरादाबाद में बारिश में लोगों की आवाजाही
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद में रविवार को हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। सुबह से ही धूप और छांव के बीच आंख मिचौली चलती रही, लेकिन दोपहर में हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी। इस बारिश का लोगों ने जमकर आनंद लिया और घरों से बाहर निकलकर बारिश में मस्ती की।
बारिश के कारण जलभराव
हालांकि, बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई। झब्बू का नाला, काठ की पुलिया, चौकी हसन खां, तबेला मोहल्ला, लाल मस्जिद, जेल रोड, ताड़ी खाना, नई सड़क, तम्बाकुवालाना और रेती स्ट्रेट जैसे इलाकों में पानी भर गया। कई जगहों पर सड़कों की ऊंचाई मकानों और दुकानों से अधिक होने के कारण पानी अंदर घुस गया।
जलभराव के कारण
लोगों का कहना है कि नालों और नालियों की सफाई न होने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। हर बार बारिश के मौके पर यही समस्या सामने आती है।
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक आसमान में काली घटा छाई रहेगी और हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी।
बारिश के बाद की स्थिति
बारिश के बाद लोगों ने अपने घरों के आसपास जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और उसे दूर करने के प्रयास शुरू कर दिए। उन्होंने मुरादाबाद प्रशासन से भी जलभराव वाले इलाकों में पानी निकालने और साफ-सफाई और नाले नालियों को साफ करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर