Advertisment

Moradabad: हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम के मौके पर मजलिस-ए-अज़ा का किया आयोजन

Moradabad: इमाम बारगाह मोहम्मदिया हाल में इमाम-ए-मेहंदी यूथ मिशन की ओर से रविवार को हजरत इमाम हुसैन के चेहलुम के मौके पर मजलिस-ए-अज़ा का आयोजन किया गया

author-image
Narendra Singh
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  मुरादाबाद के आजाद नगर स्थित इमाम बारगाह मोहम्मदिया हाल में इमाम-ए-मेहंदी यूथ मिशन की ओर से रविवार को हजरत इमाम हुसैन के चेहलुम के मौके पर मजलिस-ए-अज़ा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मिशन के सेक्रेट्री वसी अब्बास नकवी और उनके साथियों ने मरसिया ख़्वानी पेश की।

कर्बला के वाकिये ने हमें रिश्तों, दोस्ती और कुर्बानी की अहमियत समझाई

मौलाना नाज हैदर की अध्यक्षता हुआ था ,इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्बला की जंग हक और बातिल के बीच थी, जहां इमाम हुसैन ने इस्लाम और इंसानियत की खातिर शहादत देकर दुनिया को ये पैगाम दिया कि सच हमेशा झूठ पर भारी पड़ता है। कर्बला के वाकिये ने हमें रिश्तों, दोस्ती और कुर्बानी की अहमियत समझाई।

नमाज़-ए-जौहर के बाद निकाला जुलूस 

नमाज़-ए-जौहर के बाद इमामबारगाह मोहम्मदिया हाल से शबीह-ए-रौज़ा-ए-इमाम हुसैन और आलम मुबारक का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस कोहिनूर तिराहा, सुल्तान हॉस्पिटल और करुला होते हुए ज़ाहिद नगर से निकलने वाले जुलूस में शामिल होकर कर्बला पहुंचा। जुलूस में इमाम-ए-मेहदी यूथ मिशन के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में अजादार शामिल हुए। इस दौरान कलाम हसनैन, राग़िब अली, जैनुल काज़मी, डॉ. कायम रज़ा, वसी अब्बास नकवी, ताहिर, जिया, शबाब, अमीर, हुसैन अब्बास, पप्पू भाई, आमिर खान, शकील पाशा, काज़िम, कमर अब्बास बाक़री, मख़दूम अंसारी, हैदर, काशिफ, नाज़िश, अन्वर, सलीम, मोहम्मद अब्बास, राजू, जावेद, अनीस हैदर, सलमान बकरी, डॉ. कायम राजा, अली वाहिद, इमदाद, खुशनुद अनवर, शबाब नक़वी, इक़बाल हसन, मोहम्मद दानिश, फिरासत हुसैन, मुन्नू और शोएब नकवी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली 

Advertisment

यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा

यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर

Advertisment
Advertisment