/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/gd-2025-08-17-16-10-13.png)
Photograph: (amroha)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता अमरोहा में एक विवाहिता को उसके पति ने नंदोई से सम्बन्ध बनाने के लिए कहा तो गुस्साए पति ने उसे फोन पर तीन तलाक बोल कर रिश्ता तोड़ लिया , महिला ने आरोप लगाया है l 13 महीने के बेटे संग मायके में रह रही है। उसे फोन पर गाली और भाई को जान से मारने की धमकी देते हैं l
या तो और दहेज़ दो,या फिर नंदोई से सम्बन्ध बनाओ
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को बताया कि शादी में मिले दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं हैं।वह कम दहेज बताकर उसे प्रताड़ित करते हैं। उनसे नंदोई पर गलत नीयत रखने का आरोप लगाया। पति पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बहनोई के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता है। कहता है कि इसके बाद ही घर पर रखूंगा। नंदोई के साथ संबंध बनाने से इनकार करने पर दो अगस्त को फोन पर उसे तलाक दे दिया।वह 13 महीने के बेटे संग मायके में रह रही है। उसे फोन पर गाली और भाई को जान से मारने की धमकी देते हैं। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर