/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/sdgrg-2025-10-18-18-13-16.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद मेंशनिवार को धनतेरस के अवसर पर जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की, वहीं स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों का त्योहार फीका रहा। इन कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके लिए दिवाली का त्योहार भी बेरंग हो गया है।
आशा कार्यकत्रियों को भी लंबित मानदेय नहीं मिलने की समस्या सामने आई है
जिला अस्पताल समेत सरकारी अस्पतालों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अगस्त और सितंबर के महीने की तनख्वाह नहीं मिली है। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें दिवाली से पहले वेतन मिल जाने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला है। आशा कार्यकत्रियों को भी लंबित मानदेय नहीं मिलने की समस्या सामने आई है।
मुरादाबाद में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि कई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों और आशा कार्यकत्रियों को धनतेरस से पहले तनख्वाह नहीं मिल पाने की पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने बताया कि इन सभी कर्मचारियों के वेतन के बिल लग गए हैं और वेतन मिलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संभवतः रविवार तक कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में पहुंच जाएगा।
कर्मचारी संगठन के हेमंत चौधरी ने बताया कि ढाई महीने के इंतजार के बाद एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों को वेतन मिल गया है, लेकिन आउटसोर्सिंग के अंतर्गत कार्यरत कई कर्मचारियों में वेतन नहीं मिलने की मायूसी है। दिवाली के त्योहार से पहले भी उन्हें वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है ।
यह भी पढ़ें: शादी के पांच दिन बाद लटका मिला युवक का शव , मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: डेढ़ लाख दीपों से जगमगाया रामलीला ग्राउंड: मुरादाबाद में दीपोत्सव
यह भी पढ़ें: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3766 लीटर सरसों का तेल जब्त
यह भी पढ़ें: आवारा सांड ने बुजुर्ग को उठा - उठाकर पटका; हालत गंभीर