/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/7M0h7ozSzKEnaYlOVieU.jpg)
मौसम
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मुरादाबाद में भी गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारे के और चढ़ने की चेतावनी दी है।
लोगोंको लू का सामना भी करना पड़ सकता है
शहरवासियों को दोपहर के समय लू का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया। सड़कों पर आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में कम रही और बाजारों में भी रौनक फीकी रही।
अगले तीन दिन और गर्मी का कहर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शनिवार और रविवार को तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। गर्म हवाओं और शुष्क मौसम के कारण लू चलने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं
यह भी पढ़ें:खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप
यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार
यह भी पढ़ें:बकरीद पर मुरादाबाद में ट्रैफिक अलर्ट, 7 जून को दोपहर तक नो एंट्री, पूरे शहर में रूट डायवर्जन लागू