Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में झमाझम बारिश, मौसम सुहाना और सड़कों पर जलभराव

Moradabad: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे तक रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम के इस बदलाव से जहां लोगों को राहत मिली है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  रविवार को मुरादाबाद में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और कुछ ही देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। रुक-रुककर दिनभर हुई बरसात से मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया। लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली। ठंडी हवाओं के साथ गिरती बारिश की फुहारों ने शहरवासियों को ताजगी का अहसास कराया।

अगले 24 घंटे तक रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है

लगातार हो रही बारिश से खेत-खलिहान भी तर-बतर हो गए, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। कई जगहों पर बच्चे और युवा बारिश का आनंद लेते नजर आए। सड़कों पर भीगते हुए लोग जल्दबाजी में अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखे। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे तक रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम के इस बदलाव से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं बरसात का यह दौर किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।

यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग; पूरे दिन हुई झड़प

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में कारपेंटर की पीट - पीट कर हत्या

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले;  MDA पर भी सवाल

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पिता की दरिंदगी: 10 साल की मासूम बेटी से रेप, 2 बार पहले भी कर चुका था घिनौना अपराध

Advertisment
Advertisment