/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/dRiv0u5cmzSr9UhxoQBD.jpg)
ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के दोपहर तक चलने पर रोक लगा रखी थी। इसलिए सोमवार को शहर में बसों का संचालन चार घंटे थमा रहा। नमाज पूरी होने के पश्चात जिले की पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों पर लगी रोक हटा ली। वहीं रोडवेज की बसें भी मुरादाबाद डिपो तक आने लगीं।
बहरहाल ईद की पर्व की वजह से शहर के ज्यादातर प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर भी वाहनों का भारी दबाव रहा। यहां बता दें कि ईदु-उल-फितर पर नमाज को लेकर जहां पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। वहीं यातायात पुलिस ने नमाज को देखते हुए सुबह से दोपहर तक बसों व भारी वाहनों के शहरी सीमा में प्रवेश पर रोक लगा रखी थी। ट्रैफिक पुलिस ने सुबह छह बजे से दोपहर बारह बजे तक शहर में बसों के आने पर रोक लगा दी। नमाज पूरी होने के बाद पुलिस ने डायवर्जन खोल दिया। यातायात पुलिस के अनुसार नमाज पूरी होने पर बसों के आने जाने के लिए लगी रोक हटा ली। शहर में यातायात सामान्य तौर पर जारी है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद नगर निगम में 25 से 30 पैसे के खेल में करोड़ों के वारे न्यारे
यह भी पढ़ें:Moradabad: MRI मशीन: Dy Cm और प्रभारी मंत्री को मुरादाबाद के CMO व CMS ने दिया चकमा