Advertisment

हेरोइन जयाप्रदा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेश होने की मांगी अनुमति

जया प्रदा के प्रार्थना पत्र पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने एतराज जताया। मामले में बहस के लिए अदालत ने अब 20 फरवरी निर्धारित की है। पूर्व सांसद पर अश्लील टिप्पणी का मामला छह साल पुराना है।

author-image
Anupam Singh
ंूमतजीलीराए
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश कोमुरादाबाद में अभद्र टिप्पणी केस में अभिनेत्री जयाप्रदा ने कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अनुमति मांगी है। जया प्रदा के प्रार्थना पत्र पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने एतराज जताया। मामले में बहस के लिए अदालत ने अब 20 फरवरी निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे

पूर्व सांसद पर अश्लील टिप्पणी का मामला छह साल पुराना है। 2019 लोस चुनाव जीते आजम खां के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में हुए सम्मान कार्यक्रम में तमाम सपाई मौजूद रहे। इस बीच रामपुर की पूर्व सांसद सांसद पर अश्लील टिप्पणी की गई। रामपुर के मुस्तफा हुसैन की ओर से सपा नेता आजम खां, अब पूर्व सांसद डा. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ व रामपुर पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

Advertisment

केस की सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट एमपी सिंह कोर्ट में चल रही है। सुनवाई के लिए पीड़िता जया प्रदा को पेश होना था पर उनकी ओर से अधिवक्ता ने केस की सुनवाई के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अनुमति को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अदालत ने दोनों पक्ष सुनने के बाद जयाप्रदा के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 20 फरवरी निर्धारित कर दी।

यह भी पढ़ें:मेयर साहब, कम से कम अपनी पत्नी की प्रतिमा का परिसर ही साफ करवा देते

Advertisment
Advertisment