/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/rtrgb-2025-09-01-09-26-52.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता रविवार रात लगभग 9 बजे थाना बिलारी क्षेत्र के गांव ग्वारखेड़ा शाहबाद-बिलारी हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद अशरफ, निवासी गांव छितौनी, थाना सेफनी, जिला रामपुर के रूप में हुई है।
मोहम्मद अली एक हफ्ते पहले ही घर लौटा था पहले ही हैदराबाद से लौटा था
बताया गया कि वह ममेरे भाई के साथ बिलारी में शॉपिंग करने जा रहा था। हादसे में दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गईं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी बिलारी भेजा। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मोहम्मद अली हैदराबाद में हेयर कटिंग सैलून पर कार्यरत था और एक हफ्ते पहले ही घर लौटा था। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव देखकर उसकी मां और बहन बेहोश हो गईं।पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों को हादसों का मुख्य कारण बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म: आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 95,712 अभ्यर्थी, पेट परीक्षा देंगे; डीएम ने रेलवे डीआरएम को ट्रेन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 1000 ड्रोन के जरिए आसमान को रोशनी से सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानो को गन्ने की फसल को बीमारी से बचाने के सुझाव दिए