/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/image-2025-09-18-20-31-57.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल पर हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़े में गुरुवार को एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित हुई। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हुई इस प्रतियोगिता में कर्मचारियों ने हिंदी टिप्पण और प्रारूप लेखन के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि कार्यकुशलता और आत्मीयता की भाषा भी है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/ssa-2025-09-18-20-34-25.jpg)
प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करना था। प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपनी सृजनात्मकता के जरिए हिंदी की महत्ता को रेखांकित किया। यह पखवाड़ा 14 से 29 सितंबर तक अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी पारितोष गौतम के संरक्षण और राजभाषा अधिकारी जी.पी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि कार्यकुशलता और आत्मीयता की भाषा भी है। उन्होंने प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी करने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण