/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/nmn-2025-09-24-17-58-29.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद के प्रेक्षागृह में आज गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी का कॉलेज परिसर में औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने शिक्षकों, विभागाध्यक्षों एवं विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए विश्वविद्यालय की भावी शैक्षणिक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/bvb-2025-09-24-18-01-13.jpg)
कुलपति प्रो. माहेश्वरी ने कॉलेज के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश, गुणवत्ता में सुधार तथा नवाचार को बढ़ावा देने को लेकर सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य रोजगारपरक और समाजोपयोगी शिक्षा को प्राथमिकता देना है, जिससे विद्यार्थी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सशक्त बन सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसी शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय में अनेक नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं, जो छात्रों के कैरियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे। साथ ही, कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अमित वैश्य द्वारा किया गया।
हिन्दू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत ने कुलपति महोदय का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन विश्वविद्यालय के हर दिशा-निर्देश का पालन करेगा और संस्थान की प्रगति में हरसंभव सहयोग देगा। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ओर से कार्यालय अधीक्षक दीपक अरोरा, लेखाकार आर. जे. यादव, जे. ए. नकवी, प्रखर सक्सेना, संजय आर्य, विजेंद्र सिंह आदि ने कुलपति महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अमित वैश्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं कॉलेज के अनेक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. ए. पी. सिंह, प्रो. संजय शर्मा, प्रो. रमाकांत, प्रो. रवीश कुमार, प्रो. मुकेश बाबू, प्रो. आनंद सिंह, प्रो. जी. के. शर्मा, प्रो. पूजन प्रसाद, प्रो. शालिनी, प्रो. कमल सिंह, प्रो. कर्मवीर आर्य, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रेनू यादव, डॉ. उन्मेष, डॉ. अकरम परवेज, डॉ. धनंजय शरण, डॉ. राजेश तोमर और डॉ. विवेक कृष्ण शामिल थे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
ह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप