Advertisment

होली और नववर्ष प्रतिपदा का उत्सव मनाया गया

भारतीय वरिष्ठ नागरिक मंच मुरादाबाद ने रविवार को शिव शक्ति मंदिर रामगंगा विहार पर होली और नववर्ष प्रतिपदा का उत्सव मनाया। सदस्यों ने होली के गीत,चुटकुला, होली भजन प्रस्तुत किये।

author-image
Anupam Singh
किह

एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए वरिष्ठजन।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएनसंवाददाता।

भारतीय वरिष्ठ नागरिक मंच मुरादाबाद ने रविवार को शिव शक्ति मंदिर रामगंगा विहार पर होली और नववर्ष प्रतिपदा का उत्सव मनाया। सदस्यों ने होली के गीत,चुटकुला, होली भजन, प्रस्तुत किये। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों ने तम्बोला आदि खेल खेले। सभी सदस्यों ने होली की रंग बिरंगी टोपियां पहनकर होली का माहौल बना दिया।

यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश

सबने एक दूसरे को चंदन और गुलाल लगाकर होली व नवसंवत्सर की बधाइयां दीं। इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। चार नए सदस्यों ने भारतीय वरिष्ठ नागरिक मंच की सदस्यता ग्रहण की। सभा का संचालन विपिन सरन अग्रवाल व सरिता अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नरायन सुमन ने की और सबका आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के पंडित नंगला क्षेत्र में धड़ल्ले से जलाया जा रहा है ई-कचरा

Advertisment

इस अवसर पर डॉ़ एके गुप्ता, जेपी बमोला, आनंद प्रकाश, महेश पांडे, शरद गर्ग, सुशील कुमार गुप्ता, विजय अगरवाल, मंजुला सिंघल, मिथलेश अग्रवाल, वीना गोयल, वीना सक्सेना, गोरखनाथ प्रसाद, गोपाल दास, विनोद अग्रवाल आदि रहे।

यह भी पढ़ें: छजलैट ब्लॉक में सड़क बनाये बगैर जेई और वीडीओ ने साढ़े तीन लाख हड़पे, रिपोर्ट डीएम को

Advertisment
Advertisment