Advertisment

Moradabad: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश में लागू हुई होमस्टे व बी एंड बी नीति 2025

Moradabad: सहायक पर्यटन अधिकारी मुरादाबाद प्रदीप कुमार टम्टा ने बताया कि प्रदेश में संचालित सभी होमस्टे, बी एंड बी व रुरल होमस्टे इकाइयों का पंजीकरण अब अनिवार्य होगा।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  पर्यटकों और द्धाश्रलुओं को सुरक्षित व उच्च , कराने, सेवा मानकों को बेहतर बनाने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन ने होमस्टे एवं बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) नीति 2025 जारी कर दी है।

वर्तमान में संचालित इकाइयों को पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए एक वर्ष का समय दिया गया

सहायक पर्यटन अधिकारी मुरादाबाद प्रदीप कुमार टम्टा ने बताया कि प्रदेश में संचालित सभी होमस्टे, बी एंड बी व रुरल होमस्टे इकाइयों का पंजीकरण अब अनिवार्य होगा। वर्तमान में संचालित इकाइयों को पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए एक वर्ष का समय दिया गया है। निर्धारित अवधि के बाद बिना पंजीकरण प्रमाणपत्र के संचालन की अनुमति नहीं होगी।

नीति की प्रमुख बातें

होमस्टे इकाई – शहरी आवासीय भवन में अधिकतम 6 कमरे (12 शैया) पर्यटकों को किराए पर दिए जा सकेंगे, स्वामी को परिवार सहित वहीं निवास करना अनिवार्य होगा।

Advertisment

बी एंड बी इकाई – शहरी क्षेत्रों में देशी-विदेशी पर्यटकों को आवास व भोजन की सुविधा, इकाई में केयरटेकर का निवास अनिवार्य।

रुरल होमस्टे इकाई – ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों को ग्राम्य जीवन का अनुभव, अधिकतम 6 कमरे (12 शैया) की सीमा।

पंजीकरण प्रक्रिया व शुल्क

आवेदकों को up-tourismportal.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिला स्तरीय समिति निरीक्षण के बाद पर्यटन निदेशालय द्वारा पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जो तीन वर्ष के लिए वैध होगा।

Advertisment

शुल्क: सिल्वर श्रेणी –₹2000, गोल्ड श्रेणी – ₹3000, रुरल होमस्टे – ₹100।

अनिवार्य शर्तें

न्यूनतम 3 सीसीटीवी कैमरे (90 दिन रिकॉर्डिंग सहित) और अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाना होगा। आगंतुकों का परिचय दर्ज कर स्थायी रजिस्टर रखना अनिवार्य। इकाइयों से बिजली, पानी, सीवर व गृहकर घरेलू दरों पर लिया जाएगा।

विशेष लाभ 

पंजीकृत इकाइयों के अधिकतम 8 कार्मिकों को लखनऊ स्थित कांशीराम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में मुफ्त प्रशिक्षण मिलेगा। इकाइयों की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ भी दिया जाएगा।

Advertisment

उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए पर्यटन कार्यालय मुरादाबाद से 9412455411 या [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप:  खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

Advertisment
Advertisment