Advertisment

Moradabad: नगर निगम की कार्रवाई से उजड़े घर, एक को बख्शने पर उठा सवाल

Moradabad: सड़क किनारे बैठी रजनी कश्यप की आंखों में आंसू और आवाज़ में गुस्सा है। घर के टूटे हुए दरवाजे और बिखरा हुआ सामान उनके पीछे बेजान पड़ा है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।सड़क किनारे बैठी रजनी कश्यप की आंखों में आंसू और आवाज़ में गुस्सा है। घर के टूटे हुए दरवाजे और बिखरा हुआ सामान उनके पीछे बेजान पड़ा है। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में तीन मकानों को खाली करा दिया। इनमें रजनी का घर भी शामिल है।

नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं

अगर जमीन सरकारी है तो हम छोड़ देंगे लेकिन सवाल ये है कि हमारा ही घर क्यों गिराया गया? राजाराम का मकान भी तो इसी जमीन पर है वो क्यों सलामत है? यह सवाल रजनी बार-बार दोहरा रही हैं। रजनी कश्यप ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कुछ लोगों के साथ ‘सेटिंग’ कर अधिकारी पक्षपात कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजाराम का घर इसलिए नहीं तोड़ा गया क्योंकि उसने कमिशन दिया होगा।

60 साल से रह रहे हैं लोग

Advertisment

स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस इलाके में वे कई दशकों से रह रहे हैं। उनके पास बिजली बिल, हाउस टैक्स और अन्य दस्तावेज हैं। “हमने यहां अपने बच्चों की परवरिश की है, शादी-ब्याह किए हैं, अब अचानक हमें कह दिया गया कि ये जमीन तुम्हारी नहीं है, तो हम कहां जाएं? यह कहते हुए पास बैठी एक बुजुर्ग महिला की आंखें नम हो गईं।

प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल

नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया, लेकिन इलाके के लोगों में इसको लेकर गहरा असंतोष है। उन्हें लगता है कि यह सिर्फ अतिक्रमण हटाने की नहीं, बल्कि चुनिंदा लोगों को निशाना बनाने की कवायद थी। इस कार्रवाई ने प्रशासन की पारदर्शिता और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ सरकारी जमीन पर कब्जे की बात है तो दूसरी तरफ उन लोगों की जिंदगी जो आधी सदी से वहां रह रहे थे।

Advertisment

स्थानीय लोग कर रहे हैं निष्पक्ष जांच की मांग

फिलहाल नगर निगम की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। वहीं प्रभावित परिवारों ने डीएम और शासन से अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और अगर जमीन वाकई सरकारी है तो सभी पर समान कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि

Advertisment

यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण

यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश

Advertisment
Advertisment