/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/QHJo2GhyJky5kSEL5D9W.jpeg)
स्टेडियम मार्ग पर उखड़ी पड़ी सड़क ।
महानगर को स्मार्ट होने में अभी काफी वक्त लगेगा,भले ही इसका नाम स्मार्ट सिटी में दर्ज हो गया हो,मगर पॉश कॉलोनी में भी समस्याओं का अंबार है,यहां पर भी जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी है और नालियां चौक है,जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है।
हर कदम पर उखड़ी पड़ी सड़कें
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड 34 का जायजा लिया,तो हर दो कदम पर सड़कें उखड़ी पड़ी थी। यहां की संकरी गलियों में बज़बजाती नालियां और प्लाटो में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वार्ड में हर दो कदम पर सड़क टूटी पड़ी है। जैसे साफ-सफाई करने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आता है। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के बीच लोगों को जीना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/FRCSZwjMKSO9z58Xa2KB.jpg)
यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर का असर, मंडलायुक्त ने एमडीए की बुलाई बैठक और की समीक्षा
क्षेत्र में समस्याओं का अंबार
वार्ड-34 घनी आबादी वाले वार्डों में से एक है। यहां स्टेडियम वाली रोड़ का हाल तो बद से बतर पड़ा है। यहां के लोगों को पिछले कई दिनों से टूटी सड़कें और चोक नालियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं क्षेत्र में लोगों को जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। एमआईटी कालेज की ओर जाने वाली सड़क तो जगह -जगह उखड़ी पड़ी है,जिस वजह से कालेज में आने वाले बच्चों के चोट लगने का डर लगा रहता है।
यहां नियमित साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारी भी नहीं आते हैं। इतना ही नहीं प्लाटों में कूड़े के जगह-जगह ढेर लगे हुए हैं,मगर जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। रामगंगा विहार फेस-2 में 24 मीटर रोड़ पूरी तरह से उखड़ी पड़ी है,जो अभी तक विकास की राह देख रही है,मगर सब जिम्मेदरा अपनी आखों को बंद किए बैठे हैं। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को उठा पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: Moradabad:प्रशासन से मुचैटा लेने को तैयार मंडी के भू-माफिया, जमीनें खाली कराने के विरोध में आज से शुरू की हड़ताल
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/vBUb4ojmsizQmfVnR7XM.jpg)
स्थानीय निवासी संदीप कुमार का कहना है कि स्टेडियम रोड पर सही रोड को तोड़ दिया ग है।यहां नालियां चोक पड़ी है, जिस वजह से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/UjZC5j6PiMsFpihC1hgh.jpg)
स्थानीय निवासी डॉ पुनीत का कहना है कि हम लोगों के घरों के आगे नालियां चोक पड़ी हुई है। यहां बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या उतपन्न हो जाती है। फिलहाल जिम्मेदारों को हमारी समस्या का समाधान करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/QmmYLGLv9CZr0mGEceu1.jpg)
स्थानीय निवासी सिद्धांत ककक्ड़ का कहना है की हमारे घर के आगे की सड़कें टूटी पड़ी है। यहां जगह जगह गंदगी पसरी रहती है,जिससे हम लोगों को काफी समस्या होती है।
यह भी पढ़ें:MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/KJhzKt3LgykEd3m2U1LX.jpg)
दुकानदार सचिन कौशिक का कहना है कि स्टेडिय रोड पर साफ-सफाई नियमित रुप से नहीं होती है, जिस वजह से हम लोगों को गंदगी के बीच ही रहना पड़ता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/88GDtSNekxTYbAlvYcQA.jpg)
स्थानीय निवासी गौरव त्यागी का कहना है कि एमआईटी कॉलेज वाली रोड जगह-जगह टूटी पड़ी है। यहां कूड़े के ढेर लगे पड़े है। साफ-सफाई भी नियमित रुप से नहीं होती है। इस ओर पार्षद भी झाकने तक नहीं आता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/IFBSUG7S4SLjQEjCC1Lw.jpg)
स्थानीय पार्षद सुरेंद्र विश्नोई का कहना है कि क्षेत्र में काफी काम करा दिए है। पार्कों में ओपन जिम बना दिए गए है। क्षेत्र में नियमित सफाई कर्मी आते है,जो सफाई करते हैं। वार्ड में सड़कों को तेजी से बनाई जा रही है। पांच करोड़ के के प्रस्ताव लगे हुए है। जिनमें काफी चल रहे हैं,बाकी के सभी कामों को भी जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:MDA की अरावली एन्कलेव योजना के फ्लैटों पर लोगों का कब्जा