/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/Y2anEgHVXZsuPH6oI7tF.jpg)
घटना स्थल पर पुलिस और वन विभाग की टीम।
भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित एक खेत में नीलगाय का शिकार किया गया और उसके अवशेष को वहीं पर फेंक दिया गया।जिसकी सूचना पर वनरक्षक ने मय फोर्स के मौका मुआयना किया और अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
वनरक्षक वीट प्रभारी अगवानपुर रेंज रुचि को दरोगा अनिल कुमार थाना भोजपुर के द्वारा सूचना मिली थी, कि ग्राम त्रिलोकपुर के जंगल मे सूरजपाल पुत्र रामपाल के खेत में एक नील गाय के अवशेष पड़े है। सूचना पर वीट प्रभारी अगवानपुर अपनी टीम के सदस्य अनुज कुमार डिप्टी रेंजर व गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंची, जहाँ देखा कि वन्य जीव नील गाय को किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा काटकर फेंका गया है, इसके बाद घटना की सूचना डा० सुमन पशुचिकित्साधिकारी ताजपुर को दी गई। जिन्होने नीलगाय के सेम्पल लेने हेतू डॉ जाहिद हसन को भेजा मौके पर इनके द्वारा खाल व मांस के सेम्पल लिए गए हैं।
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरु
वन रक्षक वीट प्रभारी निरीक्षक अगवानपुर ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव में नीलगाय के अवशेष पड़े हुए हैं,जिनको किसी ने उसका वध करने के बाद इधर उधर फेंका है। इसकी सूचना पर मौका मुआयना किया गया।साथ ही सेंपल इकट्ठा कराए गए हैं।पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है,और जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव
यह भी पढ़ें:प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये