/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/hcjmq2cmbsdjc6HJXnWU.jpg)
फोटो-पाकबड़ा थाना Photograph: (वाईबीएन )
मुकदमें में गवाही देने को लेकर एक परिवार को तेजाब से हमले को धमकियां मिल रही हैं। बीती 2024 में जावेद पुत्र इदरीस निवासी पाकबडा ने मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव नानकार निवासी चार लोगों पर घर में घुसकर मारपीट व पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर एक मुकदमा दर्ज कराया था। अब इस मुकदमे में पीड़ित पक्ष की तरफ से न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाने हैं। आरोप है कि पीड़ित परिवार को आरोपियों द्वारा फोन करके धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अगर आप गवाही देने कोर्ट जाएंगे तो तेजाब से हमला कर दिया जाएगा। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये था पुराना मामला
घटना बीती 2024 की दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते गुलाम कारिज पुत्र शरीफ़,शाहे आलम और शमशुद्दीन, और पीड़ित का बहनोई शानू निवासी नानकार थाना मैनाठेर ने पीड़ित के घर घुसकर और गन्दी गन्दी गालियां देने लगे।जब गाली गलौज करने से मना किया गया तो सभी ने घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरु कर दी। आरोप था कि जब पीड़ित की पत्नी राबिया बचाने आई तो दो लोगों ने पीड़ित की पत्नी के साथ छेडछाड की थी। शोर शराबे की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद ये लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये। घटना की सूचना पर पाकबड़ा पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
अब पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों द्वारा मुकदमे में गवाही और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव
यह भी पढ़ें:प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये