/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/feobPmMISp9zrVqxwlVT.jpg)
मझोला थाना Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मझोला थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि घरेलू विवाद के चलते वह अपने मायके आ गई थी जिसके बाद उसके पति ने उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं।
काफी समय से घरेलु विवाद चल रहा था
पीड़िता जो मझोला थाना क्षेत्र के होली चौक की रहने वाली है, ने बताया कि उसका विवाह कांठ के महमूदपुर कलमी जहांगीर चकफेरी निवासी गुलशन उर्फ नसीम से हुआ था। दोनों के बीच कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था जिस कारण वह ससुराल छोड़कर मायके आ गई थी। महिला का आरोप है कि नाराज पति ने बदले की नीयत से अपने मोबाइल में खींची गई उसकी अश्लील तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया और उन्हें वायरल किया। शिकायत मिलने पर मझोला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति गुलशन उर्फ नसीम और एक अन्य युवक नईम के खिलाफ आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर मझोला राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए किसी की निजता का हनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसा:दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें: घर में लगी गैस सिलेंडर में आग, अफरातफरी के बीच दमकल ने संभाला मोर्चा
यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना के बाद मुरादाबाद में 73 करोड़ का जीएसटी घोटाला, जांच में जुट अधिकारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)