/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/dgrh-2025-10-13-09-38-37.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। थाना पाकबड़ा पुलिस टीम ने सेक्टर-07 स्थित एक मकान में छापेमारी कर 3 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
मुख्य संचालिका आरती ने सेक्टर-07 स्थित जसप्रीत उर्फ काकू के मकान को 20,000 रुपये प्रति माह किराए पर लिया था
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/fdh-2025-10-13-09-39-18.jpg)
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आरिस पुत्र सनव्वर निवासी ग्राम हसनपुर थाना कोतवाली हसनपुर जनपद अमरोहा, सोनू पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम रज्जाकपुर थाना नौगावां सादात जनपद अमरोहा, जावेद आलम पुत्र अब्दुल मुस्तफा निवासी ग्राम पायन्ती खुर्द थाना डिडौली जनपद अमरोहा, सबीना मलिक पुत्री शमशाद निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर, चंचल पत्नी शिवम पुत्री विजय सिंह निवासी शाहदरा थाना मानसरोवर दिल्ली, शबा पुत्री फईम निवासी घण्टाघर थाना कोतवाली जनपद बदायूं और नसरीन पुत्री मौ0 नसीम निवासी निकट महिला सदर अस्पताल जनपद बलिया शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, 31,380 रुपये और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना पाकबड़ा पर मु0अ0सं0- 289/2025 धारा 3/4 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुख्य संचालिका आरती ने सेक्टर-07 स्थित जसप्रीत उर्फ काकू के मकान को 20,000 रुपये प्रति माह किराए पर लिया था। आरती ही ग्राहकों को बुलाने का काम करती थी और प्रत्येक ग्राहक के बदले में आरोपियों को 1,000 रुपये का भुगतान करती थी। घटना के दिन आरती किसी कार्यवश बाहर गई हुई थी, जिसके कारण आरोपियों ने स्वयं ग्राहकों से डीलिंग की।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत
यह भी पढ़ें: सपा विधायक कमाल अख्तर ने डीएम को लिखा पत्र, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की
यह भी पढ़ें: देवर ने भाभी पर थिनर डालकर आग लगाई, खुद भी झुलसा: देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत
यह भी पढ़ें: जीआरपी पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा