Advertisment

Moradabad: यंग भारत की खबर का असर,गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम बिलारी

Moradabad: उपजिलाधिकारी बिलारी विनय कुमार सिंह मय फोर्स के गौशाला का निरीक्षण करने पहुंच गए और वहां तैनात कर्मचारियों को सख्ती के साथ निर्देश देते हुए गायों के रहने व खान पान की व्यवस्था को सही ढंग से करने के निर्देश दिए।

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। बिलारी तहसील के गांव फतेहपुर नत्था में बनी गौशाला की खबर यंग भारत ने प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया,खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद उपजिलाधिकारी बिलारी विनय कुमार सिंह मय फोर्स के गौशाला का निरीक्षण करने पहुंच गए और वहां तैनात कर्मचारियों को सख्ती के साथ निर्देश देते हुए गायों के रहने व खान पान की व्यवस्था को सही ढंग से करने के निर्देश दिए। 

Advertisment
वाईबीएन
गौशाला का निरीक्षण करते एसडीएम Photograph: (Moradabad: )

 एसडीएम के पहुंचने से पहले ही करा दी गई गौशाला की सफाई

यंग भारत की टीम ने बिलारी तहसील की इस गौशाला की खबर धरातल से की,जिसमें खामियां देखी गईं। इसके बाद यंग भारत की टीम ने खबर को प्रकाशित किया। गौर करने वाली बात यह है कि जब सुबह टीम वहां पहुंची तो गंदगी और कई गौवंश बीमार पड़े हुए थे।जिसमें कुछ गौवंश मरणासन्न स्थिति में थे। जैसे ही खबर प्रकाशित हुई आनन फानन में उपजिलाधिकारी पहुंचे उसके बाद वहां से बीमार गौवंशीय पशुओं को वहां से हटाकर एक तरफ कर दिया गया। जिस गौवंश की मौत हुई थी वो भी एसडीएम बिलारी को मौके पर नहीं मिला।

Advertisment
वाईबीएन
गौबंशीय पशु इसी जगह पीते हैं पानी Photograph: (Moradabad: )

गौवंशीय पशुओं के पीने का पानी भी गंदा मिला। एसडीएम के गौशाला पहुंचने पर उसी पानी में ताजा पानी चला दिया गया। इसके बाद भी गौशाला के जिम्मेदार लोग गौवंशीय पशुओं को हरा चारा खिलाने की बात कर रहे हैं,जबकि धरातल पर स्थिति कुछ और ही है। गौशाला में मौजूद गायों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन पशुओं को कितना हरा चारा दिया जा रहा है।

ये है धरातलीय स्थिति 

Advertisment
वाईबीएन
Photograph: (Moradabad: )

बिलारी तहसील के फतेहपुर नत्था गांव स्थित इस गौशाला में आए दिन गाय भूख से तड़प तड़प तड़प कर मर रही हैं। गौशाला की देखभाल कर रहे लोग लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। गौशाला की देख रेख कर रहे ग्राम पंचायत के प्रधान भी कुछ कम नहीं हैं जिसके चलते गौशाला में गाय सूखा चारा खाने को मजबूर हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:बकरीद पर मुरादाबाद में ट्रैफिक अलर्ट, 7 जून को दोपहर तक नो एंट्री, पूरे शहर में रूट डायवर्जन लागू

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं

यह भी पढ़ें:खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप

यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार

moradabad news today
Advertisment
Advertisment