/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/kmii-2025-08-19-21-17-43.jpg)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता जुनावई थाना क्षेत्र में सोमवार रात मजदूरी के पैसों को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। नगला अजमेरी का निवासी योगेश उर्फ दुर्गेश (33) अपने घर लौट रहा था तभी बाइक सवार हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
हमले में योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग और परिवार वाले मौके पर जमा हो गए। मृतक के परिवार ने बताया कि योगेश हमेशा ईमानदारी से मजदूरी करता था और किसी से कोई विवाद नहीं करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब बाइक सवार हमलावरों की पहचान कर पकड़ने में जुटी है। पुलिस ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है और कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखने पर तुरंत सूचना दें।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम
यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान
यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार