Advertisment

Moradabad: बिलारी में मौसरे भाई ने बाप बेटे पर तमंचे से किया जानलेवा हमला

Moradabad: आरोप है कि नानू तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया l पीड़ित ऋतिक ने बिलारी थाने में जाकर आरोपी मौसेरे भाई नानू उर्फ़ विपिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है l 

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में बिलारी थाना क्षेत्र के क़स्बा कोरियान निवासी ऋतिक पुत्र राजेन्द्र ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कल  यानी मंगलवार 16 सितम्बर को करीब  रात के साढ़े दस बजे उसके मौसरे भाई नानू उर्फ़ विपिन पुत्र कमलेश ने मारपीट की l आरोप है l कि जब ऋतिक के पापा राजेंद्र उसे बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की l  तथा जान से मारने की नियत से नानू उर्फ़ विपिन ने तमंचा निकालकर दोनों पर फायर कर दिया l

पीड़ित ऋतिक ने बिलारी थाने में जाकर आरोपी मौसेरे भाई नानू उर्फ़ विपिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है l 

दोनों बाप बेटों ने बमुश्किल से जान बचायी l आरोप है कि नानू तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया l पीड़ित ऋतिक ने बिलारी थाने में जाकर आरोपी मौसेरे भाई नानू उर्फ़ विपिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है l

बचाव में आये ऋतिक और उसके पापा राजेन्द्र पर तमंचे से फायर कर दिया l

वहीं SHO रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कल रात आरोपी नानू उर्फ़ विपिन अपनी बहन के साथ मारपीट कर रहा था l तभी उसके ही मोहल्ले में रहने वाले उसके मौसेरे भाई ऋतिक ने आकर उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी  l तथा बचाव में आये ऋतिक और उसके पापा राजेन्द्र पर तमंचे से फायर कर दिया l

Advertisment

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है l तथा उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है l वहीं आरोपी नानू उर्फ़ विपिन घटना के बाद घर से फरार हो गया l

यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद

यह भी पढ़ें:एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेल

Advertisment

यह भी पढ़ें:स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली

Advertisment
Advertisment