/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/899999-2025-09-07-10-58-05.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी कनपटी से सटाकर तमंचे से गोली मारी। गोली लगने के बाद सिर के चिथड़े उड़ गए। गोली दायी कनपटी से भेजे को चीरते हुए बायी कनपटी के पार निकल गई। 46 साल के छविराम आर्य अपनी बहन और जीजा के मकान में रह रहे थे। जीजा और बहन उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं।
पड़ोसियों ने ही फोन कॉल पर पुलिस और उनके जीजा और बहन को हादसे के बारे में जानकारी दी
पड़ोसियों ने देखा तो उनका शव खून से लथपथ जमीन पर हुआ था। जबकि, तमंचा उनके पास में पड़ा दिखाई दिया। पड़ोसियों ने ही फोन कॉल पर पुलिस और उनके जीजा और बहन को हादसे के बारे में जानकारी दी।घटना के बाद जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए तो तमंचा मृतक छविराम आर्य की डेडबॉडी के पास पड़ा हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक, छविराम आर्य काफी समय से बेरोजगार थे। जिसकी वजह से मानसिक तनाव में रह रहे थे।
अमरोहा जिले के नन्हेड़ा निवासी छोटेलाल आर्य बिजली विभाग से रिटायर हैं। वो अपने परिवार के साथ आने पैतृक गांव में ही रहते हैं। जबकि, उनके दो बेटे छविराम आर्य और लखीराम आर्य अपने-अपने परिवार के साथ थाना मझोला इलाके के काशीराम नगर में रह रहते हैं। छोटेलाल आर्य की बेटी और दामाद उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। बेटी और दामाद का मकान शाहपुर तिगरी गांव में है।
घटना की रात छविराम आर्य घर में अकेले थे
मृतक के छोटे भाई लखीराम आर्य ने बताया कि, उनके मृतक भाई छविराम आर्य का मकान माफी समय से खंडहर पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से वो अपने परिवार के साथ शाहपुर तिगरी स्थित बहन दुर्गेश देवी के मकान में रह रहे थे। सतेंद्र और उनकी पत्नी दुर्गेश देवी पड़ोस के जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। छविराम आर्य की पत्नी सुमन की बहन जगवती दादूपुर निवासी अस्पताल में भर्ती थी। मृतक छविराम आर्य की पत्नी सुमन छोटे बेटे विवेक के साथ अस्पताल गई हुई थी। जबकि, बड़ा बेटा तुषार आर्य बुलंदशहर में पॉलिटेक्निक कर रहा है। घटना की रात छविराम आर्य घर में अकेले थे। तभी रात के समय छविराम आर्य ने कनपटी से सटाकर गोली मार ली। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे उनके पड़ोसी ने उनका शव खून से लथपथ जमीन में पड़ा देखा तो उनके जीजा और बहन को फोन पर घटना की जानकारी दी।
घटना के बाद परिवार के लोग घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता और थाना प्रभारी मझोला रविन्द्र कुमार मौके पर पहुंच गए। घटना के आसपास लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच टीमों को घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए।
उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि गोली दायी कनपटी से भेजा चीरते हुए बायी कनपटी से बाहर निकल गई। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक छविराम आर्य बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते थे। लेकिन, काफी समय से काम नहीं हो रहा था।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच चल रही है। परिवार के लोग आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग; पूरे दिन हुई झड़प
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में कारपेंटर की पीट - पीट कर हत्या
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले; MDA पर भी सवाल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पिता की दरिंदगी: 10 साल की मासूम बेटी से रेप, 2 बार पहले भी कर चुका था घिनौना अपराध