/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/thana-katghar-2025-09-17-08-48-10.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी युवक ऋतिक ने शादी का भरोसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया और जब शादी की बात कही तो साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, युवती की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी गई।
युवती के परिजनों ने शादी की बात कही तो जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी
आरोपी ऋतिक (24 साल) पुत्र दिनेश निवासी सूरज नगर, कटघर का रहने वाला है। आरोप है कि ऋतिक ने शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक युवती का रेप किया। आरोपी की मां रूबी सिंह (45 साल) भी इसमें शामिल बताई जा रही है। युवती के परिजनों ने शादी की बात कही तो जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी गई l पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश के बाद FIR दर्ज की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 317(2) बीएनएस और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।
कटघर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी ऋतिक और उसकी मां रूबी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़िता ने पहले कटघर थाने में शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी से गुहार लगाई थी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली
यह भी पढ़ें: मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद
यह भी पढ़ें: एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला
यह भी पढ़ें: स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन