Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में महिला को तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी; FIR दर्ज

Moradabad: गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने रास्ता रोक कर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने रास्ता रोक कर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। 

बेटी को डॉक्टर को दिखा कर घर लौट रही थी महिला 

 पीड़ित महिला ने दर्ज कराए केस में बताया कि पति से विवाद के कारण वह अपनी तीन बेटियों के साथ अलग रहती है। 20 अगस्त की रात करीब 11 बजे वह कोतवाली क्षेत्र में बेटी को डॉक्टर को दिखा कर घर लौट रही थी। पीड़िता आरोप है कि रास्ते में असालतपुरा निवासी तौसीफ मिल गया और उसने उसके साथ छेड़खानी की। आरोपी ने पीड़िता पर साथ चलने के 3 लिए दबाव बनाया है। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने तमंचा निकाल कर उसके सिर पर तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने और किसी से शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी बाइक पर बैठकर मौके से भाग गया। एसपी सिटी कुमार रण विजयसिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया

यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील

यह भी पढ़ें: पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया

Advertisment
Advertisment