/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/ty-2025-09-09-13-08-11.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता छजलैट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने तलाकशुदा महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली । इसके बाद आरोपी ने उससे निकाह कर लिया। इसके बाद आरोपी ने महिला का उत्पीड़न शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एक साल पहले आरोपी ने किया था निकाह बेटी पैदा होने के बाद युवक ने महिला का उत्पीड़न शुरू कर दिया
अमरोहा जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मुरादाबाद एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पहले उसका निकाह बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ हुआ था लेकिन पति से तलाक हो गया था । महिला ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए छजलैट निवासी युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी। करीब एक साल पहले आरोपी ने उससे निकाह कर लिया। जिसके बाद से वह छजलैट में उसके साथ रहने लगी। करीब तीन माह पहले महिला ने एक बेटी को जन्म दिया।
आरोप है कि बेटी पैदा होने के बाद युवक ने महिला का उत्पीड़न शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को मारपीट कर बेटी समेत घर से निकाल दिया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने छजलैट थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें: मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें: कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें: अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा