/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/kkkkk-2025-09-05-13-07-52.jpg)
अनुज सिंह Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता अज्ञात व दूसरों के नाम से अफसरों की शिकायत अब महंगी पड़ेगी। लगातार ऐसी शिकायतों को देखते हुए डीएम अनुज सिंह ने एडीएम प्रशासन, एसपी क्राइम व उपाधीक्षक मुख्य डाकघर की संयुक्त टीम गठित की है।यह टीम डाकघर एवं उसके आस-पास लगे सीसीटीवी की गहनता से जांच करेगी। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध एनएसए, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट तक की कार्रवाई की जाएगी।
पत्राचार करने वाले व्यक्तियों के एक संगठित गिरोह होने का सदस्य होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
डीएम की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि जनपद में तैनात कई अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा उनके ऊपर बिना किसी साक्ष्य के अनर्गल आरोप लगाये जाते हैं। कई बार तो आरोप व्यक्तिगत प्रकृति के होते हैं।इसके माध्यम से संबंधित व्यक्ति उन अधिकारियों पर अनुचित कार्य करने का दबाव बनाने का प्रयास करते हैं जिससे उन्हें शासकीय कार्य करने में अत्याधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस प्रकार के शिकायती पत्रों का पत्राचार करने वाले व्यक्तियों के एक संगठित गिरोह होने का सदस्य होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।इस प्रकर के गिरोह के कृत्यों के कारण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होने तथा सरकारी अधिकारियों से अवैध वसूली की घटनाओं में वृद्धि होने से इंकार नहीं किया जा सकता। गिरोह के सदस्य अज्ञात नाम अथवा अन्य व्यक्तियों उनकी जानकारी के बिना के नाम से स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक से शिकायत रूप में अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को प्रेषित किया जाता है।
इन घटनाओं की जांच समिति गठित की गई है।
इन घटनाओं की जांच करके इनको चिन्हित करने की आवश्यकता है, ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सके। लिहाजा, गिरोह को चिन्हित किये जाने एवं उनके कृत्यों की जांच कर उस पर रोकथाम लगाने के लिए संयुक्त जांच समिति गठित की गई है।
समिति डाकघर एवं एक्ट की कार्यवाही की जा सके।
समिति डाकघर एवं उसके आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज प्राप्त कर गहनता से जांच कर गिरोह को चिन्हित करने की कार्यवाही करें, ताकि उक्त गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध एनएसए, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जा सके।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील
यह भी पढ़ें: पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया