/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/tryty-2025-08-12-07-42-33.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके के प्रिंस रोड पर सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने स्कूटी सवार महिला श्रेया (38 साल) को रौंद डाला। श्रेया मूल रूप से उत्तराखंड के पंत नगर की रहने वाली हैं और मुरादाबाद में बुद्ध बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में क्लर्क के पद पर तैनात हैं।
घायल श्रेया को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया
घटना सोमवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास की है, श्रेया बैंक से लंच टाइम में बुद्ध बाजार स्थित स्कूटी से अपने घर जा रही थीं। तभी गलशहीद इलाके के प्रिंस रोड स्थित चड्डा सिनेमा के गेट के पास शिरडी साई स्कूल की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि श्रेया गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बस चालक हादसे के बाद भागने की फ़िराख में था। भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल श्रेया को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि स्कूली बस ने स्कूटी सवार महिला को कैसे रौंद डाला। वीडियो में दिख रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और बस चालक ने स्कूटी सवार महिला को बचाने की कोई कोशिश नहीं की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि स्कूली बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
महिला श्रेया की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:रामगंगा में 22 घंटे पेड़ से लटका रहा युवक, मौत के मुंह से लौटकर जीती जिंदगी
यह भी पढ़ें:गंगा नदी के उफान से गुन्नौर के दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में
यह भी पढ़ें:हृदयपुर में गैस लाइन फटने से मचा हड़कंप, सप्लाई रोककर इंजीनियरों ने मौके पर हालात संभाले