/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/7u7u-2025-08-11-14-59-12.jpg)
Photograph: छत फांदकर घरों में घुसते चोर (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता थाना कटघर क्षेत्र के गोविंदनगर बैंक कॉलोनी में तड़के करीब 3:30 बजे एक के बाद एक तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया। छत के रास्ते चोरों ने दूसरी मंजिल पर बने कमरों के ताले तोड़कर घुसने की कोशिश की। दो घरों के संदूक व तिजोरियां खंगाली गईं, जबकि एक घर से पांच ताले खोलने की चाबियां चोरी हो गईं। चोरों का मकसद चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देना था, जिसमें वे असफल रहे।
कमरे में घुसकर सामान खंगाल कर दूसरे मकान में चले गए
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/image-2025-08-11-15-02-33.jpeg)
गोविंदनगर गली नंबर एक निवासी नायब सूबेदार (सेवानिवृत्त) महेश्वर दयाल शर्मा के परिवार के साथ-साथ पड़ोस की गली नंबर तीन में सत्यप्रकाश राजपूत व उनके परिवार, तथा बराबर वाले मकान में अधिवक्ता राकेश कुमार और पत्नी राधा के घर चोरी की कोशिश हुई। अधिवक्ता राकेश कुमार ने बताया कि चोर छत के रास्ते उनकी पहली मंजिल के कमरे में घुसकर सामान खंगाल कर दूसरे मकान में चले गए, जहां भी समान जांचने के बाद वह बिना चोरी किए फरार हो गए। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर छत के रास्ते घर में दाखिल होते हुए दिखाई दे रहा है। आसपास के लोग घटना से डरे हुए हैं और पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी मिथलेश ने बताया कि सुबह पड़ोसन ने चोरी की खबर दी तो वे सहम गईं। ऊपर जाकर देखा तो संदूक का सामान बिखरा हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ोसियों से बात की, सीसीटीवी फुटेज देखी, लेकिन जांच में पुलिस ने इसे चोर नहीं बल्कि नशेड़ी की हरकत बताया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व चोरी की वारदात रोकने की कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर घरों में कोई कीमती सामान होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: रामगंगा में 22 घंटे पेड़ से लटका रहा युवक, मौत के मुंह से लौटकर जीती जिंदगी
यह भी पढ़ें: गंगा नदी के उफान से गुन्नौर के दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में
यह भी पढ़ें: हृदयपुर में गैस लाइन फटने से मचा हड़कंप, सप्लाई रोककर इंजीनियरों ने मौके पर हालात संभाले
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)