/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/kkkk-2025-09-01-16-01-00.jpg)
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल प्रबंधक मंडल मुरादाबाद को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन रेल प्रबंधक मंडल से अतिरिक्त कोच की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की मांग
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/kkkkk-2025-09-01-16-02-02.jpg)
ज्ञापन में मांग की गई कि 19 सितंबर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत में मुरादाबाद मंडल (मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर) से करीब 1000 से 1200 किसान शामिल होंगे। किसानों के लखनऊ जाने के लिए रेलवे प्रशासन को ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था करनी चाहिए।
मंडल अध्यक्ष काशिद हुसैन ने बताया कि 18 सितंबर की रात को चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस से मुरादाबाद जिले के लगभग 300 से 400 किसान लखनऊ रवाना होंगे। जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने कहा कि यात्रा के दौरान आम यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए नौचंदी एक्सप्रेस में 4 से 5 अतिरिक्त कोच लगाए जाएं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते अतिरिक्त कोच की व्यवस्था नहीं की गई तो यात्रा के दौरान होने वाली सभी असुविधाओं की जिम्मेदारी रेल प्रबंधक मुरादाबाद मंडल की होगी।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष काशिद हुसैन, जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा, युवा मंडल प्रवक्ता सुधीर शर्मा, जिला प्रवक्ता सुमित कौशिक समेत यूनियन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म: आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 95,712 अभ्यर्थी, पेट परीक्षा देंगे; डीएम ने रेलवे डीआरएम को ट्रेन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 1000 ड्रोन के जरिए आसमान को रोशनी से सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानो को गन्ने की फसल को बीमारी से बचाने के सुझाव दिए