/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/ssp-2-2025-08-29-17-59-42.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकबड़ा के थाना प्रभारी समेत 6 पुलिस कर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है। एसएसपी ने इन सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं।
सावन में एक कांवड़िए का हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था,घायल कांवड़िए की उपचार के दौरान मौत हो गई थी
दरअसल मामला एक कांवड़िए की मौत से जुड़ा है। मुरादाबाद निवासी युवक श्रावण मास में ब्रजघाट से कांवड़ लेने गया था। वापस आते समय रास्ते में डिडौली थाना क्षेत्र में युवक का हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था। डिडौली पुलिस ने युवक को पाकबड़ा क्षेत्र में आने वाले TMU अस्पताल में भर्ती कराया था।
आरोप था कि पाकबड़ा पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोई कोशिश नहीं की
कांवड़िए को भर्ती कराने की सूचना डिडौली पुलिस ने पाकबड़ा पुलिस को भी दी थी। घायल कांवड़िए की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद पाकबड़ा पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोई कोशिश नहीं की। मृतक की शिनाख्त तब हुई जब उसके परिजन उसे खोजते हुए पहुंचे।
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए SSP सतपाल अंतिल ने पाकबड़ा थान के SHO विनोद कुमार, SSI सुरेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी कस्बा SI इजहार अली खां, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक विशाल चौधरी, प्रधान लेखक / मुख्य आरक्षी अमित कुमार और महिला आरक्षी प्रिया को लाइन हाजिर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप: खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती