Advertisment

Moradabad: जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में,गुरबख्श को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया

Moradabad: माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कई स्कूल के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मंडलीय टीम में अपनी जगह बनाई है। अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में खिलाड़ियों ने भार उठाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कई स्कूल के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मंडलीय टीम में अपनी जगह बनाई है। अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में खिलाड़ियों ने भार उठाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गुरबख्श को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 

प्रधानाचार्य मुरारी लाल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

केजीके इंटर कॉलेज में बालक और बलदेव आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि केजीके डिग्री कॉलेज के क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ. अनिल चौहान, विशिष्ट अतिथि मंडलीय क्रीड़ा सचिव बंश बहादुर, प्रधानाचार्य मुरारी लाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

मुरादाबाद के अलग - अलग कॉलेज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

बालक वर्ग में केजीके इंटर कॉलेज, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज, डीएसएम इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, आरएन इंटर कॉलेज, आदर्श विद्याअंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज और आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज ने हिस्सा लिया। जबकि बालिका वर्ग में केजीके इंटर कॉलेज, आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज, बलदेव आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज, बीएबी सीनियरअंडर-19 बालिका 86 किग्रा सेकेंडरी स्कूल एवं दिव्य सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

चयनित सभी विजेता अमरोहा में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे

Advertisment

क्रीड़ा सचिव बंश बहादुर के अनुसार जनपद स्तर पर चयनित सभी विजेता तीन सितंबर को अमरोहा में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।मुकाबलों के दौरान बतौर चयनकर्ता के रूप में गीतांजलि दक्ष, ममता, मंजू कुमारी, दीपक कुमार, पदम सिंह, श्याम वीर सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर राजपाल सिंह,वीर सिंह, सुमित कुमार शर्मा, राहुल कुमार, भास्कर राघव, कुलदीप सिंह और विजय सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें:मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग अब होगी ऑनलाइन वरीयता के आधार पर

यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के बीच में फंसी गाय; हिन्दू दल के नेताओं ने बाहर निकाला

Advertisment

यह भी पढ़ें:पत्नी करती रहती फोन से मायके में बातें, गुस्साए पति ने चाक़ू से काटी नाक

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने पूर्व विधायक के नाम पर आवंटित कोठी खाली कराई l

Advertisment
Advertisment