/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/ZykfXaBklGBqNSK25zDW.jpg)
बारिश ने नगर पालिका की नालियों कि खुली पोल Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। शुक्रवार को हुई गर्मी की पहली बारिश ने नगर पालिका की नालियों की सफाई की पोल खोल दी। शहर के विभिन्न इलाकों में नालियों में जमा प्लास्टिक, थर्माकोल और अन्य कूड़ा करकट के कारण नाले पूरी तरह से जाम हो गए, जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई।
पहली बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/xn9HhfTM2FqWVjljEMP5.jpeg)
एसडीएम कोर्ट रोड पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के आसपास की नालियां कूड़े से भर जाने के कारण उफान पर आ गईं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल गया और दुर्गंध फैलने लगी। बुध बाजार से कमालपुर चौराहा तक जाने वाले नाले में संकरी पुलिया की वजह से कचरे का दबाव बढ़ गया है, जो छोटी बारिश में ही जल निकासी को बाधित करता है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई करते रहते हैं, लेकिन लोग लगातार नालियों में कूड़ा डाल रहे हैं, जिससे समस्या बढ़ती जा रही है। कमालपुर रोड, शगुन तिराहा, बुध बाजार, गंज पुरानी सब्जी मंडी, दर्जियान मोहल्ला, कोतवाली रोड, नागरिया रोड, रामलीला मैदान से अंबेडकर पार्क तक की सड़कों पर बारिश का पानी भर गया।
बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली, वहीं बच्चे और लोग सड़कों पर जमा पानी में नहाकर खुशी मनाते नजर आए। हालांकि, जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर प्रशासन को तुरंत प्रभाव से कूड़ा प्रबंधन और नालियों की उचित साफ-सफाई के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसा:दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें: घर में लगी गैस सिलेंडर में आग, अफरातफरी के बीच दमकल ने संभाला मोर्चा
यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना के बाद मुरादाबाद में 73 करोड़ का जीएसटी घोटाला, जांच में जुट अधिकारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us