Advertisment

Moradabad: कोतवाली क्षेत्र में चार अज्ञात युवकों ने एक युवक को रास्ते में घेरकर की मारपीट

Moradabad: कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या हुआ था?

मुगलपुरा के लालबद गली नंबर 6 निवासी आदिल अपने दोस्त मुकीम के साथ रात करीब 12:30 बजे निजी अस्पताल में भर्ती अपनी मामी को देखने जा रहा था। गुलजारिमाल धर्मशाला के पास चार अज्ञात युवकों ने रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और धमकाते हुए फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
SHO जगपाल सिंह ग्वाल के मुताबिक, “मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़ें: प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये

Advertisment

यह भी पढ़ें: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने

Advertisment
Advertisment