/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/bgfdh-2025-10-27-14-15-47.jpg)
लोकोशेड पुल के पास बना छट पूजन घाट Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में नगर निगम प्रशासन ने लोक आस्था के महापर्व छठ को मनाने के लिए लोकोशेड पुल के पास स्थायी छठ घाट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नगर विधायक रितेश गुप्ता, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार और अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे।
नागरिकों को इस सुंदर और स्थायी घाट के रूप में एक उत्कृष्ट सुविधा प्राप्त हुई
छठ घाट परिसर की आकर्षक साज-सज्जा की गई है और फूलों से सजाया गया है। व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, रेलिंग, रैंप, पेयजल और शौचालय आदि की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा केवल आस्था का नहीं बल्कि अनुशासन, पर्यावरण और स्वच्छता का पर्व है। नागरिकों को इस सुंदर और स्थायी घाट के रूप में एक उत्कृष्ट सुविधा प्राप्त हुई है। नगर निगम के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह छठ पूजा सहित अपने सभी त्योहारों को जीरो वेस्ट त्योहार के रूप में मनाएं। इस अवसर पर लोगों को सिंगल-यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, घरों से निकलने वाले कचरे का पृथक्करण करने, और पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया गया।
लोकार्पण के अवसर पर आए लोगों ने शपथ ली कि वह सिंगल-यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे, अपने कचरे का पृथक्करण करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। छठ घाट अब न केवल सूर्य उपासना का पवित्र स्थल होगा, बल्कि यह मुरादाबाद की सांस्कृतिक एकता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बनेगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा, चार वाहन आपस में टकराये
यह भी पढ़ें: विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक; मौके पर मौत
यह भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: बिलारी में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग;15 लाख का सामान जलकर राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us