/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/dgrg-2025-10-11-21-36-49.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में इंस्टाग्राम पर भेजे गए आपत्तिजनक संदेश से शादी के लिए तय हुआ रिश्ता टूट गया। पीड़ित लड़की के पिता की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से आरोपी की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता कटघर थाना क्षेत्र में ही तय किया था। पिता का आरोप है कि उनके होने वाले दामाद के मोबाइल पर इंस्टाग्राम आईडी से आपत्तिजनक और भ्रामक वीडियो और मैसेज भेजे गए। इन वीडियो और मैसेज के कारण दोनों परिवारों के बीच गलतफहमी पैदा हो गई और शादी का रिश्ता टूट गया।
पीड़ित ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर यह संदेश भेजे और उन्हें वायरल भी किया। इससे उनकी बेटी की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्होंने पुलिस से आरोपी की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान की जाएगी।
यह भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंडशिप के जरिए भजन गायक की पत्नी से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन: आरोपी अजहर ने नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया
यह भी पढ़ें:रेप और धर्म परिवर्तन के आरोपी को उम्रकैद: शादाब अली ने पीड़िता को धर्म बदलने पर मजबूर किया था, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
यह भी पढ़ें: दीपावली से पहले मुरादाबाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा की तैयारी, 50 उपनिरीक्षकों की जल्द होगी तैनाती
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 18 से 20 अक्टूबर तक लगने वाले आतिशबाजी बाजार की नीलामी 14 अक्टूबर को होगी