Advertisment

Indian Railways : सुबह की ट्रेन मुरादाबाद जंक्शन पर शाम में आएगी

ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में लोग घर से मुरादाबाद जंक्शन के लिए निकले। स्टेशन पहुंचने पर पता चला चंपारण स्पेशल ट्रेन की शाम में आने की संभावना है। इस पर यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा।

author-image
Anupam Singh
कििस
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में जो लोग घर से मुरादाबाद जंक्शन के लिए निकले। वह जब कई घंटे मुरादाबाद जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार करते-करते थक गए। तब उन्हें बताया गया। चंपारण स्पेशल ट्रेन की शाम में आने की संभावना है। इससे यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा।

यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत

चंपारण स्पेशल ट्रेन सुबह 8:25 की जगह शाम के 6:58 पर आएगी। जबकि, गोरखपुर स्पेशल भी 3:20 की जगह 4:30 बजे पहुंचेगी। दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस भी 5:55 की जगह 7:48 पर आई। न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक भी 1 घंटे 24 मिनट की देरी से पहुंची। गोरखपुर स्पेशल को सुबह 7:50 पर आना था और यह गाड़ी 10:25 पर पहुंची। गोरखपुर जनसाधारण की भी यही स्थिति रही। सुबह 9:22 के समय की निर्धारित गाड़ी 11:00 बजे पहुंची।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Heinous Crime, मुरादाबाद में 22 करोड़ के लिए निर्यातक पति की हत्या कराई, 10 दिन बाद कब्र से निकलेगी लाश!

यह भी पढ़ें:Moradabad:खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर रेलवे अधिकारी से की शादी,अब खुली पोल, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें:  यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए अच्छी खबर,उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी,जल्दी आयेंगे नतीजे

Advertisment
Advertisment