/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/52OyA5cn3r4j9r0Xr2NE.jpg)
ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में जो लोग घर से मुरादाबाद जंक्शन के लिए निकले। वह जब कई घंटे मुरादाबाद जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार करते-करते थक गए। तब उन्हें बताया गया। चंपारण स्पेशल ट्रेन की शाम में आने की संभावना है। इससे यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा।
यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत
चंपारण स्पेशल ट्रेन सुबह 8:25 की जगह शाम के 6:58 पर आएगी। जबकि, गोरखपुर स्पेशल भी 3:20 की जगह 4:30 बजे पहुंचेगी। दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस भी 5:55 की जगह 7:48 पर आई। न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक भी 1 घंटे 24 मिनट की देरी से पहुंची। गोरखपुर स्पेशल को सुबह 7:50 पर आना था और यह गाड़ी 10:25 पर पहुंची। गोरखपुर जनसाधारण की भी यही स्थिति रही। सुबह 9:22 के समय की निर्धारित गाड़ी 11:00 बजे पहुंची।
यह भी पढ़ें: Heinous Crime, मुरादाबाद में 22 करोड़ के लिए निर्यातक पति की हत्या कराई, 10 दिन बाद कब्र से निकलेगी लाश!
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए अच्छी खबर,उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी,जल्दी आयेंगे नतीजे