/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/gggtt-2025-07-15-13-24-35.jpg)
कुंदरकी थाना Photograph: (Moadabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुर कुलवाड़ा में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी इसरार का तीन वर्षीय बेटा आरब चार्ज हो रहे ई-रिक्शा में खेलते-खेलते जा बैठा। तभी अचानक रिक्शे में करंट दौड़ पड़ा और मासूम आरब उसकी चपेट में आ गया।
खेलते खेलते बच्चा ई-रिक्शा में जा बैठा
घटना सुबह करीब सात बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त आरब वहां अकेला था और काफी देर तक वह करंट लगने से तड़पता रहा। परिवार के एक सदस्य ने जब यह दृश्य देखा तो तत्काल शोर मचाकर पिता इसरार को बुलाया। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक मासूम आरब बेहोश हो चुका था। परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा की वायरिंग में पहले से खराबी थी, जिससे करंट फैल गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोप में बंद ललित कौशिक की जमानत पर टली सुनवाई, अब 16 जुलाई को होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें: अश्लील रील्स वायरल करने पर तीन युवतियां और एक युवक हिरासत में
यह भी पढ़ें: मदरसे जाते समय छात्र हुआ लापता, परिवार परेशान कराई रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें: नाबार्ड ने अपना 44 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)