Advertisment

Moradabad: सड़क हादसे में मासूम की मौत, हाईवे पर ऑटो ने मारी टक्कर

Moradabad: थाना कुंदरकी क्षेत्र के भीकमनपुर गांव में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान इंतेज़ार की बेटी नाबिया के रूप में हुई है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

थाना कुंदरकी Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताथाना कुंदरकी क्षेत्र के भीकमनपुर गांव में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान इंतेज़ार की बेटी नाबिया के रूप में हुई है, जो कक्षा 3 की छात्रा थी। हादसे के समय वह अपने चाचा जुल्फिकार के साथ आरब को देखने जा रही थी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची दूर जाकर गिरी 

जानकारी के अनुसार, नाबिया और उसके चाचा जैसे ही मुरादाबाद-आगरा हाईवे को पार कर रहे थे, उसी दौरान कुंदरकी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ऑटो ने बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नाबिया दूर जाकर गिर पड़ी और उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

 स्थानीय लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे ऑटो चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले करने की तैयारी की, लेकिन मृतका के परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:दुष्कर्म के आरोप में बंद ललित कौशिक की जमानत पर टली सुनवाई, अब 16 जुलाई को होगी सुनवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें:अश्लील रील्स वायरल करने पर तीन युवतियां और एक युवक हिरासत में

यह भी पढ़ें:मदरसे जाते समय छात्र हुआ लापता, परिवार परेशान कराई रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़ें: नाबार्ड ने अपना 44 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया

Advertisment
Advertisment