Advertisment

Moradabad News: अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Moradabad News: मुरादाबाद के पाकबड़ा पुलिस ने बुधवार को पांच मोटरसाइकिल के साथ दो अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पुलिस को तलाश थी

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

पकड़े गये बाइक चोर Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के पाकबड़ा पुलिस ने बुधवार को पांच मोटरसाइकिल के साथ दो अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पुलिस को तलाश थी। दोनों चोरों के पास से पुलिस ने तीन पूरी मोटरसाइकिल और दो मोटरसाइकिल के पार्ट्स एवं चाबी, पाना, प्लास आदि बरामद किया हैं।

आरोपी बाइक को चुराकर रुद्रपुर में 3500 रुपये में बेच देता था 

पकड़े गये आरोपियों  ने अपना नाम व पता प्रदीप यादव पुत्र रूपचंद यादव निवासी मोहल्ला थाना सावी थाना कोतवाली काशीपुर उत्तराखंड और दूसरे ने एजाज मोहम्मद पुत्र अली असगर निवासी ग्राम नौगावा थाना शहज़ाद नगर जिला रामपुर वर्तमान पता सुभाष कॉलोनी थाना कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड बताया।

प्रदीप यादव पेशे से शेफ है, जो होटल में जूस आदि बनाने का काम करता है। वह रुद्रपुर से पहले बाइक चोरी में जेल भी जा चुका है। छुट्टी होने पर रविवार को टीएमयू के सामने आता था। चाय के होटल और ढाबे पर बैठ जाता था। जब कोई भी व्यक्ति बाइक लेकर आता तो उसकी रेकी करता था। जैसे ही वह वहां बाइक खड़ी करके जाता तो वह बाइक उठाकर सीधे रुद्रपुर ले जाता था। उसके बाद एजाज मोहम्मद को 3500 रुपये में बेच देता था। एजाज बाइक को काटकर उसके पार्ट्स 5000 रुपये में बेचता था।

पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे में इसकी तस्वीर आ गई

टीएमयू से बाइक चोरी होने पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे में इसकी तस्वीर आ गई। उसके आधार पर ही पुलिस ने दोनों को तीन पूरी बाइक एवं दो के पार्ट्स समेत पकड़ लिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया है l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: ठण्ड बढ़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ा; ओपीडी में लगी मरीजों की लम्बी लाइन

यह भी पढ़ें: मां-बेटे की हत्या में तीन दोषियों को आजीवन कारावास; 50 - 50 हजार रूपये का लगाया जुर्माना

यह भी पढ़ें: गोकशी के तीन आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने भेजा जेल

यह भी पढ़ें: बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाया ब्याज पर 100% माफी और मूल धनराशि पर 25% तक छूट

Advertisment
Advertisment
Advertisment