/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/fe-2025-11-11-14-36-20.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के पाकबड़ा स्थित मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात में विदेशी फंडिंग की जांच कर रही कमेटी के समक्ष मदरसा प्रबंधन ने चार खातों का ब्योरा पेश किया है। एडीएम प्रशासन ने मदरसा प्रबंधन से जांच के लिए पैन कार्ड मांगे हैं।
आठवीं कक्षा में दाखिले के लिए एक छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा गया था
मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात में आठवीं कक्षा में दाखिले के लिए एक छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा गया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। डीएम अनुज सिंह ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है, जिसमें एडीएम प्रशासन, मुख्य कोषाधिकारी और एसपी सिटी शामिल हैं।
एडीएम प्रशासन ने मदरसा प्रबंधन से पैन कार्ड मांगे हैं
मदरसा प्रबंधन ने चार बैंक खातों का ब्योरा कमेटी के समक्ष पेश किया है। एडीएम प्रशासन ने मदरसा प्रबंधन से पैन कार्ड मांगे हैं ताकि लेनदेन की जानकारी ली जा सके। जांच में पहले से ही मदरसा प्रबंधन सहयोग कर रहा है। पुलिस ने एडमिशन सेल के प्रभारी मो. शाहजहां को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रधानाचार्य रहनुमा और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: परी रेस्टोरेंट अग्निकांड: वन मंत्री ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
यह भी पढ़ें: 11 साल की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म, आरोपी ने खुद को बताया रिश्तेदार
यह भी पढ़ें: ईरानी बहू और सास के बीच समझौता,अब एक ही घर में रहेंगीं सास बहू
यह भी पढ़ें: घरेलू सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us