/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/88o-2025-08-01-15-02-42.jpg)
सदर एडवोकेट जफर अली अपने परिवार के साथ Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताजामा मस्जिद सर्वे विवाद में गिरफ्तार किए गए जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए। रिहाई के बाद जैसे ही वह संभल पहुंचे उनके स्वागत में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रास्ते में समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की, फूलों की वर्षा की और माला पहनाकर उनका जोरदार अभिनंदन किया।
जफर अली जिंदाबाद’ के नारे गूंजे
कार की छत से हाथ हिलाकर जफर अली ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पूरे रास्ते ‘जफर अली जिंदाबाद’ के नारे गूंजते रहे। माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा था। मीडिया से बातचीत में जफर अली ने कहा “जो बात मुझे जेल तक ले गई, वो अब खत्म हो चुकी है। अब बात का जवाब सिर्फ अदालत में दिया जाएगा। हम कानून पर पूरा विश्वास रखते हैं।”
गौरतलब है कि सर्वे के दौरान दिए गए एक बयान के बाद जफर अली को गिरफ्तार किया गया था। उनकी रिहाई के बाद अब समर्थकों में नई ऊर्जा दिख रही है और मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार से टकराईं तीन बसें, यात्रियों में मची चीख-पुकार
यह भी पढ़ें:घर में घुसकर युवक को उठाया, सड़क पर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें:खंडहर में किशोरी से दरिंदगी, आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद पर विजेताओं की घोषणा कर दी गई है