/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/HcPqKNeB4qeQtsJ1kqI9.jpg)
जयाप्रदा Photograph: (MORADABAD )
फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा आज मुरादाबाद की कोर्ट में पेश हुईं। उनके कोर्ट पहुंचने से पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए थे। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे कोर्ट परिसर में शांति व्यवस्था बनी रही।
मीडिया और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी
जयाप्रदा सुनवाई के लिए मुरादाबाद जिला न्यायालय पहुंचीं। जैसे ही वे कोर्ट परिसर में दाखिल हुईं, मीडिया और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित रखा और कार्यवाही शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कोर्ट से निकलते वक्त जयाप्रदा ने मीडिया से बातचीत करने से परहेज किया और सीधा गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं।
मामला क्या है?
यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद का है, जब मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सपा नेता आजम खान, डॉ. एसटी हसन समेत अन्य नेताओं ने जयाप्रदा के खिलाफ कथित रूप से अभद्र टिप्पणियाँ की थीं। इस पर रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खान, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खान, आयोजक मोहम्मद आरिफ और अजहर खान के खिलाफ केस दर्ज कराया था
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण
यह भी पढ़ें:Moradabad: विधायक के अल्टीमेटम से नवीन मंडी सभापति और मंडी सचिव सकते में