/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/kmkmkm-2025-06-26-13-02-36.jpg)
सर्किट हाउस में निर्यातकों के साथ हुई बैठक Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।केंद्रीय उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने मुरादाबाद के हस्तशिल्प सेवा केंद्र में डिजाइन बैंक और डाई सेंटर की स्थापना की निर्यातकों की मांग पर सहमति जताई है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
तकनीकी सहायता और डिज़ाइन अपग्रेडेशन की जरूरत
यह बात उन्होंने सर्किट हाउस में निर्यातकों के साथ हुई बैठक के दौरान कही। मंत्री ने बैठक में जिले के घटते निर्यात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मुरादाबाद के पारंपरिक हस्तशिल्प उद्योग को तकनीकी सहायता और डिज़ाइन अपग्रेडेशन की जरूरत है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए जो निर्यातकों की समस्याओं का नियमित समाधान सुनिश्चित करे। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है, लेकिन स्थानीय स्तर पर सक्रियता और समन्वय ज़रूरी है।
बैठक में मौजूद निर्यातकों ने डिज़ाइन की कमी, डाई सेंटर की अनुपलब्धता और उत्पादन लागत बढ़ने जैसी समस्याएं सामने रखीं। मंत्री ने हर बिंदु पर गौर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्यात से जुड़ी चुनौतियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण
यह भी पढ़ें: बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश