Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद से गुजरेंगी जोधपुर–गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, त्योहारों में मिलेगी सुविधा

Moradabad: आने वाले त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर–गोरखपुर–जोधपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद स्टेशन पर भी होगा।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  आने वाले त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर–गोरखपुर–जोधपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद स्टेशन पर भी होगा, जिससे यहां के यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी।

मुरादाबाद से गुजरेंगी जोधपुर–गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 04829 जोधपुर–गोरखपुर स्पेशल 02 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को जोधपुर से प्रस्थान करेगी और मुरादाबाद सुबह 11:00 बजे पहुँचकर 11:10 बजे आगे गोरखपुर के लिए रवाना होगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर–जोधपुर स्पेशल 03 अक्टूबर से 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से चलेगी और मुरादाबाद सुबह 09:51 बजे पहुँचकर 09:56 बजे आगे जोधपुर के लिए रवाना होगी।

स्पेशल ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद के अलावा बरेली, लखनऊ, अयोध्या, दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, चुरू, रतनगढ़, डेगाना समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर होगा।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि यात्रियों को यात्रा में आसानी और सुविधा मिल सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें:भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन

Advertisment
Advertisment