/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/vPkjjXvsjDYpzDa6IRCq.jpg)
खुले आसमान के नीचे इबादत करता नन्हा नमाजी Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )
Eid mubarak
जुमा अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संकुशल संपन्न हो गई। तरक्की के लिए सभी ने दुआएं मांगी। सांसद रूचिवीरा ने नामाजियों को ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारा अपनाने के लिए सभी से कहा। नमाज को खुशनुमा माहौल में कराने लिए जिले को आठ जोन और 27 सेक्टरों में बांटकर पुलिसकर्मियों और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी।
सीसी टीवी कैमरा और ड्रोन की निगरानी में नमाज
जामा मस्जिद पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाना गया था। विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई। रमजान के आखिरी शुक्रवार को शहर समेत जिले भर में जुमा अलविदा की नमाज अदा की गई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि महानगर में इसके लिए व्यापक इंतजाम है। शहर को कुल पांच जोन और 17 सेक्टर में शहर को बांट कर व्यवस्था की गई।
एक जोन और 5 सेक्टर अकेले जामा मस्जिद और उसके आसपास के इलाके को बनाया गया है। जामा मस्जिद पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिनके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया। इसके अलावा वारसीनगर के पास एक वॉच टावर भी बनाया गया था।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र को भी तीन जोन ओर दस सेक्टर में बांटा गया था। जोन की जिम्मेदारी सीओ और एसडीएम को सौंपी गई थी। सभी प्रमुख मस्जिदों पर लोगों ने नमाज अता की। इस दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई।