Advertisment

Moradabad: अवर अभियंताओं की हड़ताल जारी,अधिशासी अभियंता ने कहा मीडिया से कोई बात नहीं करनी

Moradabad: जब से अधिशासी अभियंता कुलदीप संत ने मुरादाबाद लोक निर्माण विभाग का चार्ज संभाला है। तभी से सारे अवर अभियंताओं की उगाही बंद हो गई है।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Advertisment

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं की हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बीते सोमवार को मुख्य अभियंता अवधेश सिंह ने अवर अभियंताओं को अपने कार्यालय में बुलाया था। जहां डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अभियंता कुलदीप कुमार संत के द्वारा की जा रही हठधर्मिता, मानसिक शोषण, द्वेष भावनापूर्ण कार्यशैली एवं अवर अभियंताओं की सेवा संबंधित लंबित प्रकरण को रखा था। अवर अभियंता कुलदीप संत को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। अवर अभियंताओं का कहना है कि जब तक अधिशासी अभियंता का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

Advertisment

ये है मामला 

जब से अधिशासी अभियंता कुलदीप संत ने मुरादाबाद लोक निर्माण विभाग का चार्ज संभाला है। तभी से सारे अवर अभियंताओं की उगाही बंद हो गई है। अधिशासी अभियंता खुद ठेकेदारों से बात करते हैं। ये बाद अवर अभियंताओं को रास नहीं आई,और अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। साथ ही अवर अभियंता पर मानसिक और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा कर धरना प्रदर्शन जारी रखा गया है। विभाग के कुछ लोगों का कहना है कि अवर अभियंताओं की कमाई बंद हो गई है। इसलिए ये धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बजट सरेंडर होने के बाद अब नया बजट अगस्त या सितम्बर माह तक आयेगा। उससे पहले अवर अभियंता मिलकर अधिशासी अभियंता कुलदीप संत को हटाना चाहते हैं। इनके हटने के बाद अवर अभियंताओं की खूब कमाई होगी। 

कुलदीप संत बोले मीडिया से बात नहीं करनी 

Advertisment

यंग भारत की टीम ने जब इस संबंध में अधिशासी अभियंता से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना है कि इस संबंध में मीडिया से कोई बात नहीं करनी। ऐसे में अधिशासी अभियंता कुलदीप संत भी सवालों के घेरे में हैं। अगर वो साफ हैं तो उन्हें मीडिया के सामने आने से क्या ऐतराज था। कहीं ऐसा तो नहीं कि कुलदीप संत खुद मोटी मलाई काट रहे हों। इस पर जांच होनी चाहिए।

वाईबीएन
अभियंता कुलदीप संत  Photograph: (moradabad )

अधिशासी अभियंता के खिलाफ पिछले चार दिन से जारी है धरना प्रदर्शन 

Advertisment

प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, मुरादाबाद के समस्त अवर अभियन्ताओं द्वारा डिप्लोमा इजीनियर्स संघ के बैनर तले अधिशासी अभियंता कुलदीप संत के खिलाफ अवर अभियंताओं का धरना प्रदर्शन जारी है। अवर अभियंताओं का आरोप है कि अधिशासी अभियंता कुलदीप संत उनके साथ हठधर्मिता, मानसिक शोषण, द्वेष भावनापूर्ण कार्यशैली एवं सौतेला व्यवहार करते हैं। अवर अभियंताओं ने बताया कि विगत 9 माह से लम्बित चली आ रही समस्याओं को अतिशिघ्र निस्तारित करने की मांग की गयी थी, जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। जब तक समस्याओं का निराकरण नहीं होगा संगठन अपना विरोध प्रकट करेगा। इस धरना प्रदर्शन ने प्रवेश पंवार, क्षेत्रीय महामंत्री, संघ लो०नि०वि०, प्रवीन कुमार, विशाल आजाद, नवीन कमल, सुबे सिंह सहित प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, मुरादाबाद के सभी अवर अभियन्ता मौजूद रहें। 

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

Advertisment
Advertisment