Advertisment

Moradabad: बस की टक्कर से खंडित हुई कांवड़, गुस्साए श्रद्धालुओं ने किया चक्का जाम

Moradabad: हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे रामपुर जनपद के मिलक क्षेत्र के कांवड़ियों की आस्था उस समय आहत हो गई, जब मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक बस ने उनकी कांवड़ में टक्कर मार दी।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

कांवड़ खंडित होने के बाद कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध किया Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे रामपुर जनपद के मिलक क्षेत्र के कांवड़ियों की आस्था उस समय आहत हो गई, जब मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक बस ने उनकी कांवड़ में टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़ खंडित हो गई। घटना से नाराज कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की

कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु स्टेशन क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी एक प्राइवेट बस लापरवाही से चलते हुए सीधे उनकी कांवड़ से जा भिड़ी। गंगाजल से भरी कांवड़ खंडित होते ही कांवड़ियों में रोष फैल गया। उन्होंने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और यातायात को पूरी तरह रोक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन कांवड़िए अपनी मांगों पर अड़े रहे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया और बस चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

करीब एक घंटे तक जाम के कारण रेलवे स्टेशन के आसपास का यातायात ठप रहा। राहगीरों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, किसान यूनियन के कार्यकर्ता बना रहे कानून का मजाक

Advertisment

यह भी पढ़ें: दो अज्ञात व्यक्ति ने बूंदी करोबारी के साथ की मारपीट, वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

यह भी पढ़ें: हरियाली तीज की तैयारी बाजारों में चूड़ियों-साड़ियों की रौनक, महिलाओं की भीड़

यह भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन और अधिकारियो के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता

Advertisment
Advertisment